PM Modi ने पुरे Muslim समाज को नहीं सिर्फ Pasmanda और Bohra मुस्लिमों को साथ लेने की बात कही | BJP

2023-01-19 23

17 जनवरी 2023 को BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की ‘मुस्लिम समुदाय के बोहरा, पसमांदा और पढ़े-लिखे लोगों तक हमें सरकार की नीतियां लेकर जानी हैं। हमें समाज के सभी अंगों से जुड़ना है और उन्हें अपने साथ जोड़ना है।'
आज हम इससे मुद्दे पर बात करेंगे और जानने की कोशिश करेंगे की कौन है ये पसमांदा मुस्लिम और पीएम मोदी क्यों इन्हे अपने साथ लेने की सोच रहे है...

ये पहलीबार नहीं है की पीएम मोदी ने पसमांदा मुसलमानों को पार्टी के साथ जोड़ने पर जोर दिया हो, गुजरात में सीएम पद पर रहते हुए ही उन्होंने मुस्लिम वोटबैंक के बीच अपनी पैठ जमाने की कोशिश शुरू कर दी थी. उन्होंने पूरे मुस्लिम समाज को जोड़ने के बजाय पसमांदा और बोहरा मुस्लिमों पर फोकस किया था. इस रणनीति में बीजेपी को गुजरात में फायदा भी हुआ था और सीएम से पीएम बनकर दिल्ली आए तो भी मोदी ने मुस्लमानों को इसी तबके को साथ लेने पर जोर देते रहे.

#PMModi #Muslim #Pasmanda #Bohra #NarendraModi #Elections2024 #BJP #MuslimCommunity #Minority #HWNews

Videos similaires